मुर्शिदाबाद के भगवानगोला स्कूल में छात्र की जमकर हुई पिटाई, बता दें स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर नहीं आने पर भगवानगोला हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक छठी कक्षा के छात्र की पिटाई करने का मामला आया है, अभिभावक ने बताया की छात्र की कमर भी टूट गयी हैं.
अभिभावकों ने लगाया आरोप : अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि पिटाई से छात्र की कमर टूट गई है व प्रधानाध्यापक ने उनके बेटे की बांस से पिटाई की हैं, थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई है.



