20 साल पुराने मानहानि केस का आया फैसला, बता दें एक्टिविस्ट मेधा पाटकर (नर्मदा बचाओ आंदोलन) को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने 20 साल पुराने मानहानि मामले में दोषी ठहराया है. वीके सक्सेना ने दायर की थी याचिका, मौजूदा समय में वह दिल्ली के LG हैं.
क्या था मामला : LG वीके सक्सेना ने पाटकर के खिलाफ याचिका दायर की थी, वीके सक्सेना ने आरोप लगाया था कि पाटकर ने एक टीवी इंटरव्यू में उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसको लेकर कोर्ट ने पाटकर को आपराधिक मानहानि का दोषी पाया, दायर की गयी याचिका में देखते ही देखते 20 साल का समय ले लिया.



 
                                    