यूपी के उन्नाव में एक दारोगा का अमर्यादित वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जहां चौकी के सामने हो रही भागवत कथा में महिलाओं के सामने हो रही भागवत कथा में महिलाओं के सामने दारोगा अर्धनग्न हालत में कुर्सी पर अंडरवियर में बैठ गए, जिसकी वजह से कथा में बैठी महिलाएं और लड़कियां अपना मुंह घुमाकर बैठने को मजबूर हो गईं.
दारोगा उन्नाव जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र की कोल्हुआगाड़ा चौकी में तैनात हैं. दारोगा जी की इस हरकत से महिलाएं मुड़कर बैठ गईं, लेकिन उन्हें शर्म नहीं आई और वो इसी तरह कुर्सी पर बैठे रहे. इस अमर्यादित घटना का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है कि उन्नाव पुलिस कैसी है, जिसको बिलकुल शर्म नहीं है.
एसपी ने दिए जांच के आदेश
इस वीडियो में दिखाई दे रहे दारोगा का नाम रामनिवास यादव है, जोकि कोल्हुआगाड़ा पुलिस चौकी में तैनात है. एक ओर दारोगा का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने सीओ बीघापुर को जांच करने के आदेश दिए हैं, वहीं दूसरी ओर दारोगा ने खुद वीडियो जारी कर सफाई भी दी है.



