Tuesday, October 28, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशफिल्मी स्टाइल में दौड़ाई कार,पुलिस ने काटा 55 हजार रुपये का चालान

फिल्मी स्टाइल में दौड़ाई कार,पुलिस ने काटा 55 हजार रुपये का चालान

Noida Car Stunt Video Viral : नोएडा में पुलिस की सख्ती के बाद भी स्टंटबाजी करने वालों में खौफ नहीं है। नोएडा से एक और वीडियो सामने आया है। यह वीडियो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे का बताया जा रहा है। बीच एक्सप्रेसवे कार चालक स्टंटबाजी करता हुआ दिखाई दे रहा है।

Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida Expressway) पर एक कार चालक ने अपनी और दूसरे लोगों की जान जोखिम में डालते हुए खतरनाक स्टंट किया। इस स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया है।जिसके बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस का हंटर चला। पुलिस ने वीडियो के आधार पर कार का 55 हजार रुपये का चालान काटा है।

जानकारी के अनुसार यह वीडियो कोतवाली सेक्टर-126 इलाके के एक्सप्रेसवे का है। करीब 35 सेकेंड के इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक कार चालक ने एक्सप्रेसवे की सड़क के बीचोंबीच कार को गोल-गोल घुमाते हुए खतरनाक स्टंट किया। इस दौरान अन्य वाहन थम गए और सड़क पर जाम लग गया।

डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव का कहना है कि एक्सप्रेसवे पर बीच सड़क पर कार को गोल-गोल घूमाकर स्टंट करते हुए देखकर वाहन चालक खुद ही रुक गए। इस वजह से आधे घंटे से अधिक समय तक सेक्टर-125 के पास जाम रहा। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया व नोएडा कमिश्नरेट पुलिस व ट्रैफिक विभाग को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की। इसके बाद नंबर की पहचान कर ट्रैफिक विभाग ने 55,000 का चालान काटा है। कार से स्टंट करने वाले आरोपियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular