यूपी के शाहजहांपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इसके बाद पत्नी ने पति के सिर पर ईंटों से इतने वार किए कि सिर की नसें बाहर आ गईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.दरअसल, थाना रौजा क्षेत्र के हथौड़ा गांव के रहने वाले 40 वर्षीय सत्यपाल का उसकी पत्नी से विवाद हो गया था. सत्यपाल ने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी थी. पिटाई से नाराज पत्नी गायत्री देवी ने आपा खो दिया. इसके बाद गुस्साई पत्नी ने घर दरवाजे के पास खड़े पति के सिर पर ईंट से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए. उसने पति का सिर कुचलकर दरवाजे पर ही हत्या कर दी. इसके बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो पति के सिर से उसका भेजा बाहर निकालकर फेंकने लगी.



