बदमाशों ने फिरोजाबाद में अल्पसंख्यक विभाग में सीनियर बाबू के पद पर तैनात सोहित सिंह से ऑटो ड्राइवर समेत 4 बदमाशों ने लूट की।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बदमाश बेखौफ घूम रहे हैं. बदमाशों के खिलाफ यूपी पुलिस के अभियान के बावजूद अपराध थम नहीं रहे हैं. ताजा मामला चिनहट थाना क्षेत्र का है यहां बदमाशों ने एक यात्री को असलहे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है। ऑटो ड्राइवर समेत 4 बदमाशों ने सोहित सिंह को सूनसान जगह पर ले जाकर जमकर पिटाई की। साथ ही पीड़ित के कीमती सामानों को लूट कर बदमाश फरार हो गए।
हालांकि,पूरी वारदात लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के देवाल रोड की बताई जा रही है। जहां फिरोजाबाद में अल्पसंख्यक विभाग में सीनियर बाबू के पद पर तैनात सोहित सिंह से ऑटो ड्राइवर समेत 4 बदमाशों ने लूट की। पीड़ित फिरोजाबाद से लखनऊ अपने घर जा रहे थे। बता दें पीड़ित सोहित सिंह चिनहट स्थित नौबस्ता कला गांव के लिए मटियारी चौराहे से ऑटो लिया था। इस दौरान ऑटो में मौजूद ड्राइवर समेत 4 लोगों ने कुछ ही दूरी पर लेजाकर सोहित सिंह को जमकर पिटाई की। साथ ही पीटने के बाद असलहे के बल पर लूट को अंजाम दिया।
बदमाशों ने असलहे के दम पर पीड़ित से पर्स में रखे हजारों रुपए, मोबाइल, सोने के सामान और ATM कार्ड को लूट लिया। वहीं जब पीड़ित ने परिजनों के साथ देर रात पुलिस से मदद मांगी तो चौकी पर मौजूद 2 सिपाही ने रात में खानापूर्ति कर सुबह थाने में आकर शिकायत पत्र देने की बात कही थी। हालांकि शनिवार की सुबह चिनहट थाना पर मौजूद DCP पूर्वी के हस्तक्षेप के बाद FIR दर्ज करने के लिए निर्देश दिए हैं।
इस वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.



