बाबूगढ़ | यूपी के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ पुलिस के हाथ शनिवार को बड़ी सफलता लगी है, जहां पुलिस ने हापुड़ कचहरी से गांव चक्रसैनपुर घर लौट रही महिला अधिवक्ता पर फायरिंग करने वाले 10 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं महिला अधिवक्ता पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
महिला अधिवक्ता के पिता ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि उनकी बेटी हापुड़ कचहरी से घर लौट रही थी। जैसे ही वह बछलौता रोड पर बाबा फार्म हाउस से घर की ओर चली तभी गांव के ही चार युवकों ने उनकी बेटी को रोका और गाली-गलौच की, आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से उनकी बेटी पर फायर कर दिया। गोली से उसकी बेटी का मोबाइल फोन टूट गया और वह घायल हो गई। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।



 
                                    