Monday, October 27, 2025
spot_img
Homeलखनऊलखनऊ :ठाकुरगंज के एशियन हॉस्पिटल को नोटिसजारी: ऑपेरशन के बहाने मरीज की...

लखनऊ :ठाकुरगंज के एशियन हॉस्पिटल को नोटिसजारी: ऑपेरशन के बहाने मरीज की किडनी निकालने का लगा था आरोप,जिसके बाद परिजनों ने किया था हंगामा

लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके के ए​शियन हॉ​स्पिटल में मरीज की किडनी निकालने बाद हुई मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को अस्पताल को नोटिस जारी किया है। परिजनों से लि​​खित ​शिकायत भी मांगी गई है। अफसरों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर कार्रवाई होगी। यह है पूरा मामला हरदोई के भरावन निवासी 38 साल के सतीश की एक किडनी में स्टोन था। जबकि दूसरी किडनी पूरी तरह से खराब हो चुकी थी। साढ़े चार बजे वह अस्पताल पहुंचे थे। बाद में अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को बताया कि मरीज की किडनी में इंफेक्शन था। ऐसे में उसे निकाला जाएगा।

🔹परिजनों ने लगाया था आरोप
डॉ.एसएन सोनकर ने देर शाम मरीज का ऑपरेशन करके एक किडनी निकाल ​दी। जबकि दूसरी किडनी ने काम करना बंद कर दिया। देर रात करीब 11 बजे मरीज की मौत हो गई। परिजनों का आरोप था कि बिना सहमति लिए जल्दबाजी में ऑपरेशन कर किडनी निकाली गई थी। इससे मरीज की जान चली गई। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी करके मरीज के इलाज से जुड़े दस्तावेज तलब किए हैं।

🔹जांच के आधार पर होगी कार्रवाई
सीएमओ (CMO) डॉ.मनोज अग्रवाल के मुताबिक, मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। कमेटी द्वारा साक्ष्य और पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच की जाएगी। जांच में सर्जन की लापरवाही मिलने पर डॉक्टर की प्रै​क्टिस पर प्रतिबंध लगाए जाने की कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular