लखनऊ:हरदोईया बाजार में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। पहले एक सिलेंडर फटा, फिर एक-एक कर 6 सिलेंडर ब्लास्ट हो गए। इससे दुकान में भीषण आग लग गई और 50 फीट ऊंची लपटें उठीं। 2 किमी तक धुआं दिखा। इससे इलाके में दहशत फैल गई.जूते-चप्पल की दुकान में गैस सिलेंडर की अवैध रिफिलिंग होती थी। मौके पर 11 सिलेंडर थे, इनमें से 6 फट गए। यह दुकान पंकज वर्मा (50) की है। वह मितौली गांव नगराम का रहना वाला है। हादसे में दुकान संचालक का बेटा प्रभात (20) बुरी तरह झुलस गया है।
यह हादसा रविवार की रात करीब 9 बजे सुनील मेडिकल स्टोर के सामने हुआ। 6 सिलेंडरों में धमाका होने के बाद लोग डर गए। वह दुकान के नजदीक नहीं जा रहे थे। घायल ने बताया कि एक के बाद एक लगातार ब्लास्ट हो रहा था।

– गैस सिलेंडर की होती थी अवैध रिफिलिंग
जोरदार धमाके के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। आस-पास के लोगों को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया। पुलिस का कहना है कि फिलहाल, स्थिति पर काबू पा लिया गया है। दुकान पर चल रहे कारोबार की जांच की जाएगी।



