लखनऊ में एक अज्ञात युवक का अर्धनग्न शव कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई.रहीमाबाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है.घटना मंगलवार दोपहर की है।
बता दें कि रहीमाबाद थाना क्षेत्र के खडौवा ग्राम पंचायत स्थित गन फैक्ट्री के निकट एक खेत में पुराना कुआं है। मंगलवार दोपहर करीब दो बजे बरगदी गांव निवासी खेत मालिक रामशंकर अपने खेत पहुंचे। कुएं में झांक कर देखा तो औंधे मुंह एक शव दिखा। उन्होंने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान को दी।

सूचना पर रहीमाबाद थानाध्यक्ष अनुभव सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की सहायता से रस्से की मदद से कुएं से शव को बाहर निकलवाया। कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। शव को जब कुएं से बाहर निकाला गया तो उसके शरीर पर कहीं कोई चोट का निशान नहीं था।
मृतक युवक के दाहिने हाथ पर प्रेम नाम और दिल गुदा हुआ था। मृतक की उम्र करीबन 30 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने आस-पास के लोगों को बुलाकर उसकी पहचान करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली.हालांकि इसकी पुष्टि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।



