कानपुर में एक बार फिर 2 सराफा कारोबारियों को शिकार बनाया गया है। इनके यहां से ज्वैलरी बनाने के नाम पर सोना ले जाने वाले कारीगर 1.5 करोड़ का सोना लेकर फरार हो गया है। कारोबारियों ने फीलखाना पुलिस को सूचना दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के सीसी टीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।फ्रेंड्स कॉलोनी एनक्लेव सोसाइटी सिविल लाइंस निवासी शेख सरफराज अली की बिरहाना रोड पर रफ ज्वैलर्स नाम से दुकान है। उनके लिए चार साल से मजलिसपुर गांव के सागरपुर पश्चिम बंगाल निवासी मानस हेत कारीगर के तौर पर काम करता रहा है। फीलखाना क्षेत्र में ही उसने किराए पर कमरा ले रखा था।
कारोबारी ने जेवर बनाने के लिए दिया था 891 ग्राम सोना.कारोबारी के मुताबिक, पांच दिसम्बर को कारीगर को 891 ग्राम सोना दिया था। इसकी कीमत 70.17 लाख रुपए है। छह दिसम्बर को मानस हेत को फोन कर जेवर के बारे में पता लगाने का प्रयास किया मगर उसका फोन स्विच ऑफ जा रहा था। कारोबारी अपने लोगों के साथ उसके घर पहुंचे मगर वो नहीं मिला।



