राजधानी लखनऊ में चाट विक्रेता की गोली मारकर हत्या करने वाले शातिर अपराधी राकेश कालिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद हुआ है। पुलिस उसकी एक हफ्ते से तलाश कर रही थी। इसकी जानकारी देते हुए डीसीपी पश्चिम ओमवीर सिंह ने बताया कि कालिया की तलाश में ठाकुरगंज थाना पुलिस के साथ सर्विलांस और क्राइम टीम लगी थी।
ठाकुरगंज इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि शुक्रवार रात 9.30 बजे चाट का ठेला लगाने वाले राजेश गौतम (55) की हत्या कालिया ने गोली मारकर कर दी थी।
उसने पूछताछ में बताया ठेला लगाने के स्थान को लेकर विवाद हुआ था। इसके चलते ही उसने घटना को अंजाम दिया था।

आपको बता दें राकेश कालिया ने हत्या करने के बाद तमंचा के साथ खोखा और कारतूस को पुराने हाईकोर्ट कचहरी के नाले में फेंक दिया था। जिससे कोई उसको खोज न सके।पुलिस की पूछताछ में राकेश लोधी उर्फ राकेश कालिया ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए रिश्तेदारों के घर नहीं गया। साथ ही मोबाइल फोन बंद भी बंद कर दिया था।हर तीन घंटे पर ठिकाना बदल देता और रात को सोने के लिए सड़क किनारे खड़े होने वाले खाली ऑटो और डाला का प्रयोग करता था।
DCP पश्चिमी ओमवीर सिंह ने मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि राजेश के ठेले के पास ही कालिया कबाब पराठा का ठेला लगाता था। कालिया लंबे समय से राजेश का ठेला हटाने का दबाव बना रहा था। जिसके चलते ही विवाद हुआ था। जिसके बाद उसने राजेश को गोली मार दी और फरार हो गया था।




