Monday, October 27, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ में बाघ की दहाड़ से दहशत...बुधवार को फिर दिखाई दिया

लखनऊ में बाघ की दहाड़ से दहशत…बुधवार को फिर दिखाई दिया

लखनऊ: रहमानखेड़ा स्थित केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान में दो दिसंबर को आमद दर्ज करवा चुका बाघ अब तक वन विभाग की पकड़ में नहीं आ सका है। तमाम दावों के बीच बुधवार सुबह भी संस्थान के जंगल में बाघ की मूवमेंट की पुष्टि हुई है। कॉम्बिंग के दौरान वन विभाग की टीम को ताजे पग चिह्न मिले हैं। इस बीच रविवार को गाय का शिकार करने के बाद बाघ के किसी अन्य शिकार की बात सामने नहीं आई है। बीते दो दिन से बाघ के बेहता नाले के आसपास पग चिह्न पाए जा रहे हैं। इस बीच एक माह से इलाके में बाघ होने से आसपास के गांवों में दहशत कायम है।

पिछले दो दिनों से बाघ पानी पीने के लिए बेहता नाला तक जा रहा है। इसके बाद फिर जंगल में लौट जाता है। इसके बावजूद वन विभाग ने बेहता नाले के आसपास ही पकड़ने के लिए खास प्रयास नहीं किए हैं। ग्रामीणों के अनुसार, बाघ के नाले तक आकर लौटने के करीब दो घंटे बाद वन विभाग की टीम महज औपचारिकता करने के लिए आती है।

वन विभाग की टीम ने खुद भी दो दिन से बाघ के बेहता नाले तक आने की पुष्टि की है। इस बीच बुधवार सुबह भी बाघ के पग चिह्न नाले से लेकर रेलवे लाइन के पास जंगल तक पाए गए। प्राणी उद्यान के डॉक्टरों के साथ ही डब्ल्यूटीआई की टीम के अनुसार, पानी पीने के लिए नाले तक आने के बाद बाघ फिर उलरापुर गांव के आसपास जंगल में लौट जाता है। बाघ की मूवमेंट देखते हुए संस्थान के चौथे ब्लॉक में आवागमन प्रतिबंधित किया जा चुका है। सूत्रों के अनुसार, प्रतिबंधित क्षेत्र में वन विभाग सहित अन्य अधिकारियों के वाहनों का आवागमन बना हुआ है। इससे बाघ के आक्रामक होने का खतरा है।

डीएफओ सितांशु पांडे के अनुसार, संस्थान के जंगल में दो जगह मचान बनवाने के साथ ही पड़वा बांधा गया है। टीमें लगातार नजर रख रही हैं। इसके साथ ही मीठे नगर खड़ंजा मार्ग पर बने पुल के पास ट्रैपिंग केज भी लगवाया गया है। इस बीच संडीला और सिधौली रेंज के साथ ही लखनऊ वन प्रभाग की टीमें आसपास के गांवों में रहने वालों को लगातार सतर्क कर रही हैं। इस बीच दहशतजदा किसानों ने खेतों में काम करना भी बंद कर दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular