ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार सुबह ऐस सिटी गोल चक्कर के पास कमिश्नरेट पुलिस और 6 शातिर बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। मुठभेड़ के बाद दोनों बदमाशों को घायल अवस्था में दबोचा गया है, जबकि इसके अन्य चार साथियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा दिया है।गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से पांच एप्पल कंपनी के स्मार्ट फोन (जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये), दो एप्पल स्मार्ट वॉच (कीमत करीब 60 हजार रुपये), एक एप्पल कंपनी के ईयर वर्ड्स कीमत करीब 6 हजार रुपये, एक ग्राइंडर कटर, दो तमंचे .315 बोर, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस .315 बोर और एक घटना में प्रयुक्त कार टोयोटा कोरोला एल्टिस बरामद हुई है।
बिग बास्केट के स्टोर में करते थे काम
पुलिस का कहना है कि आरोपी बिग बास्केट के स्टोर में पहले काम करते थे। गलत व्यवहार की वजह से आरोपियों को नौकरी से निकाल दिया गया था। इससे नाराज होकर अजीत और मोहित ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मध्यरात्रि स्टोर में घुसकर लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये थे। थाना पुलिस के अनुसार, आज सुबह थाना बिसरख पुलिस द्वारा ऐस सिटी गोल चक्कर के पास बैरियर लगाकर चैकिंग की जा रही थी। तभी चैकिंग के दौरान एक सफेद रंग की टोयोटा एल्टिस कार आती हुई दिखाई दी, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया। रुकने की बजाय कार सवार व्यक्ति कार को तेजी से भगाने लगे। पुलिस ने शक होने पर पीछा कर रोकने का प्रयास किया गया। कार सवार बदमाशों ने खुद को घिरता देख फायर किया। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि इसके बाद पुलिस पार्टी की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली लग गई। इसके बाद दोनों शातिरों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाशों की पहचान अजीत कुमार निवासी हाथरस और विशाल निवासी अलीगढ़ के रूप में हुई। इनके अन्य चार भागे हुये साथियों को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान देशराज उर्फ लुक्का निवासी हाथरस, धीरज निवासी अलीगढ़, मोहित निवासी एटा और संदीप कुमार निवासी कानपुर देहात के रूप में हुई है। सभी आरोपी फिलहाल गौतमबुद्धनगर में रह रहे थे।



