लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने बैटरी चोरी करने वाले 3 चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 14 बैटरी बरामद की है। सभी आरोपी दिन में मजदूरी करते थे। रात को नशा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देते। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में 30 सितंबर को अज्ञात चोरों ने इण्डस टावर सेवई के बैटरी बैंक से 14 बैटरी पार कर दी। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की। शुक्रवार-शनिवार की बीच रात करीब 2 बजे मुखबिर से अज्ञात चोरों की सूचना मिली।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सेवई नहर वाले रोड के किनारे नागबाबा मंदिर के बगल से जा रहे पगडंडी रास्ते के पास से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों की पहचान मवैया पीजीआई निवासी रोहित (35) पुत्र तिलकराम, सुजीत (21) पुत्र नन्दलाल और धौरहरा लखीमपुर निवासी अनिल कुमार (19) पुत्र स्वर्गीय राजाराम के रूप में हुई। आरोपियों के पास से 14 बैटरी और 600 एएच बैट्री बरामद हुई है।



