वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आज देश का बजट पेश किया। बजट भाषण शुरू होते ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव सहित समाजवादी पार्टी के सांसदों ने विरोध करना शुरू कर दिया। इसके बाद स्पीकर ओम बिरला अखिलेश पर नाराज हो गए। कहा- हंगामा करना उचित नहीं है।बजट पर यूपी के नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। अखिलेश यादव ने कहा- जो सरकार महाकुंभ में जान गंवाने वालों के आंकड़े नहीं दे सकी। वो क्या ही करेगी। ये सरकार झूठी है। बजट का आंकड़ा झूठा है।
सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा- बजट में कुछ भी नया नहीं। सरकार महाकुंभ में जान गंवाने वालों का ब्योरा दे। यह भी बताए कि जिम्मेदार अफसरों को दंडित करेगी या नहीं? डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा- यह दूरदर्शी बजट है। यह देश की अर्थव्यवस्था को विश्व में नंबर-1 पहुंचने में सहायक साबित होगा।भाजपा के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा- यह मध्यम वर्ग के लोगों के लिए स्वर्णिम दिन है। यह बजट उनके लिए वरदान साबित होगा।



