राजधानी : पुलिस ने मिजार्पुर गांव में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोर के कब्जे से चोरी किए गए रिवाल्वर, 32 बोर के पांच जिंदा कारतूस और नकद 6,600 रुपये बरामद किए हैं। रहीमाबाद थाना क्षेत्र के मिजार्पुर गांव में पूर्व प्रधान धर्मेंद्र सिंह के घर 31 जुलाई की रात में नकब लगाकर चोररिवाल्वर, 32 बोर के पांच जिंदा कारतूस और नकद 6,600 रुपये चोरी चोरी की गई थी
पुलिस ने पूर्व प्रधान धर्मेंद्र सिंह की ओर से 1अगस्त को अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी थानाध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रहीमाबाद पुलिस ने कटियारी फार्म हाउस के पास सदन मार्केट से आरोपी विकास गुलरहिया को पकड़ा गया है। आरोपियों के पास से रिवाल्वर, 32 बोर के पांच जिंदा कारतूस और नकद 6,600 रुपये आदि सामान बरामद हुए। विकास गुलरहिया का आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।




