UP को अपराधमुक्त प्रदेश बनाने के सपने को पतीला लगाने वाली एक घटना राजधानी लखनऊ में घटित हुई, जहां एक युवक ने अपने 4-5 साथियों के साथ कारोबारी को परिवार समेत जान से मारने की धमकी देते हुए 17 करोड़ की बड़ी रकम की मांग की। इतना ही नहीं धमकी देने वाले युवक ने रौब जमाने के लिए विधायक के नाम का इस्तेमाल करते हुए खुद को उनका करीबी बताया। कारोबारी की शिकायत पर वसूलीबाज युवक और उसके साथियों समेत सभी पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। धमकी देते हुए युवक का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
क्या बताया पीड़ित ने ?
पीड़ित शीबू ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह 3-A क्रिएशन स्क्वायर, भवन (राणा प्रताप मार्ग, नेशनल पीजी कॉलेज के सामने) का मैनेजर है। 1 अगस्त की सुबह करीब 4:30 बजे माजिन खान अपने 3-4 साथियों के साथ सफेद रंग की कार से वहां आया था। आरोप है कि माजिन ने भवन के गार्ड को गालियां देते हुए मकान मालिक नियाज अहमद और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। साथ ही कहा कि अगर 17 करोड़ रुपये नहीं दिए गए तो वह परिवार का सफाया कर देगा और भवन भी गिरवा देगा।
वायरल वीडियो में..
धमकी का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है, जिसमें वह रंगदारी मांगता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में माजीन खान गार्ड से कह रहा है कि नियाज से कह देना की माजिन भाई आये थे। उनसे कहा देना की 17 करोड़ रुपये मेरे दे दें, वरना यहां से लेकर जेल भेजवाएंगे। उसने कहा कि नियाज से कह देना की मेरे बाप के पेंशन के पैसे दे दें। वरना ये बिल्डिंग पूरी ध्वस्त करा देंगे। माजिन वीडियो में कह रहा है कि विधायक जी आये थे।



