Monday, October 27, 2025
spot_img
Homeअपराधलखनऊ में फर्जी ट्रेडिंग गिरोह का पर्दाफाश, साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई

लखनऊ में फर्जी ट्रेडिंग गिरोह का पर्दाफाश, साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई

  1. फर्जी ट्रेडिंग से करोड़ों की ठगी का भंडाफोड़ |
  2. साइबर सेल ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार |
  3. फर्जी वेबसाइट से निवेश का लालच देते थे |

LUCKNOW-  लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट पुलिस की क्राइम ब्रांच की साइबर सेल की टीम ने फर्जी फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने या बीमा का लालच देकर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने साइबर गिरोह के दो प्रमुख आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

ये गिरोह बैंक के नाम से एक नकली वेबसाइट या ऐप बनाते थे। इसके बाद लोगों को फोन करके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने या किसी बीमा प्लान के एक्टिवेट होने का झांसा देते थे। जब लोग उनके झांसे में आ जाते थे, तो ये उन्हें एक लिंक भेजकर क्रेडिट कार्ड की जानकारी और ओटीपी भरने को कहते थे। जैसे ही उन्हें ओटीपी मिलता था, वे क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग कर लेते थे, ज्यादातर महंगे मोबाइल फोन ऑर्डर करते थे। बाद में इन मोबाइल को कम दामों पर बेच दिया जाता था और लोगों को अपने जाल में फंसाकर भारी रकम ठगता था। गिरफ्तार आरोपितों को दिल्ली से दबोचा गया, जिनकी पहचान राहुल लखेड़ा और विकास कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस ने इनके कब्जे से 25 मोबाइल फोन, 24 सिमकार्ड, एक लैपटॉप, 41,250 रुपये नकद और एक राउटर बरामद किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, ये अपराधी बैंक के नाम से एक नकली वेबसाइट या ऐप बनाते थे। इसके बाद लोगों को फोन करके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने या किसी बीमा प्लान के एक्टिवेट होने का झांसा देते थे। जब लोग उनके झांसे में आ जाते थे, तो ये उन्हें एक लिंक भेजकर क्रेडिट कार्ड की जानकारी और ओटीपी भरने को कहते थे। जैसे ही उन्हें ओटीपी मिलता था, वे क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग कर लेते थे, ज्यादातर महंगे मोबाइल फोन ऑर्डर करते थे। बाद में इन मोबाइल को कम दामों पर बेच दिया जाता था।

यह शिकायत 24 जून 2025 को जितेंद्र कुमार नाम के एक व्यक्ति ने सरोजनीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके उनके क्रेडिट कार्ड की जानकारी ली और 1,60,432 रुपये की ऑनलाइन खरीदारी कर ली।

जांच के दौरान पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) की देखरेख में और सरोजनीनगर निरीक्षक की निगरानी में गठित टीम ने डिजिटल सुरागों के आधार पर दिल्ली में छापा मारकर 2 जालसाजों को गिरफ्तार किया। इस सफलता के लिए पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) ने पुलिस टीम को 25,000 रुपये का नकद इनाम भी दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular