Monday, October 27, 2025
spot_img
Homeलखनऊएम0 जी0 चैरियट्स प्रा. लि. लखनऊ द्वारा न्यू रेनो काइगर की भव्य...

एम0 जी0 चैरियट्स प्रा. लि. लखनऊ द्वारा न्यू रेनो काइगर की भव्य लॉन्चिंग

लखनऊ । रेनो लखनऊ (एम0 जी0 चैरियट्स प्रा. लि.) द्वारा आज उनके शोरूम, 410-412, नियर पुरानी चुंगी कानपुर रोड, कृष्णा नगर, लखनऊ पर न्यू रेनो काइगर की भव्य लॉन्चिग की गई।
इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सौरभ जादौन (ब्रांच हेड यूको बैंक) उपस्थित रहें। इस कार्यक्रम में ग्रुप के प्रबंध निदेशक आशीष अग्रवाल तथा वंदिता अग्रवाल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। रेनो इंडिया प्रा0 लि0 की ओर से एरिया सेल्स मैनेजर जितेश सिंह सहित इन्डियन बैंक, कोटेक महिंद्रा, आईसीआईसीसआई, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, एक्सिस बैंक के मैनेजर उपस्थित रहे। ग्राहकों ने इस मौके पर बुकिंग भी कराई।
नई रेनॉल्ट काइगर में 35 से अधिक डिजाइन, सुविधा एवं सुरक्षा से जुड़ी खूबियाँ जोड़ी गई है, जो इसे और भी दमदार बनाती हैं। इसकी मुख्य विशेषताओं में
22 नए इंटीरियर और एक्सटीरियर अपग्रेड
3 डुअल टोन व 6 मोनो टोन रंगों के नए विकल्प (ओसिस ऐल्लो, शौडो ग्रे, स्टिल्थ ब्लैक, आदि) 7 नई कंफर्ट फीचर्स जैसे वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ऑटो हैडम्लैंप्स रेन-सेंसिंग वाइपर्स (केवल मैनुअल वेरिएंट में) नई क्रूज कंट्रोल सुविधा, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, ऑटो फोल्ड के साथ वेलकम-गुडबाय सीक्वेंस, मल्टी व्यू कैमरा है।
24 सुरक्षा फीचर्स,
6 एयरबैग्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, फॉलो-मी-होम हैंडलैम्प्स, टेक-ए-ब्रेक रिमाइंडर शामिल है।
अधिकतम 7 वर्ष अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी भी शामिल है।
इस कार्यक्रम को अतिथियों और ग्रुपों ग्राहकों से अत्यंत सराहना मिली और सभी ने नई काइगर के लुक एवं फीचर्स की प्रशंसा की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular