Monday, October 27, 2025
spot_img
HomeBlogलखनऊ में दो युवकों पर कैंची से ताबड़तोड़ हमला

लखनऊ में दो युवकों पर कैंची से ताबड़तोड़ हमला

राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में समझौता करने के बहाने बुलाकर दो युवकों पर कैंची से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया। वारदात में गुफरान नामक युवक के पेट और कंधे पर गंभीर चोटें आईं। उसे बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं साथी अतीक भी घायल हुआ है।

बालागंज कैंपवेल रोड निवासी अतीक व्यापारी हैं। उन्होंने बताया कि रविवार शाम वह अपने साथी गुफरान के साथ न्यू हैदरगंज गए थे। वहां रिंग रोड फरीदीपुर निवासी सौरभ ने नशे में धुत होकर उनसे विवाद किया और मारपीट की थी।


अतीक का आरोप है कि दोपहर के बाद सौरभ ने समझौता करने का झांसा देकर उन्हें न्यू हैदरगंज पुलिया के पास बुलाया। जैसे ही वे वहां पहुंचे, सौरभ पहले से घात लगाए बैठा था और अचानक कैंची से गुफरान के पेट और कंधे पर वार कर दिए। बीच-बचाव करने पहुंचे अतीक को भी कंधे पर चोट लगी। खून से लथपथ दोनों को देखकर आसपास के लोग जुट गए। भीड़ देखकर सौरभ मौके से भाग निकला। सूचना पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा.गुफरान की तहरीर पर ठाकुरगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हालांकि अतीक का आरोप है कि पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ओमवीर सिंह चौहान का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है और आरोपित की तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular