सीएम जी, मेरा एडमिशन करा दीजिए, मैं बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती हूं। कानपुर की मायरा ने सीएम योगी से ये बातें कहीं। बच्ची की बात सुनते ही सीएम ने तुरंत अधिकारियों को उसका एडमिशन कराने को कहा। सीएम ने बच्ची को चॉकलेट भी दिया।
सोमवार को लखनऊ में सीएम आवास पर जनता दर्शन में प्रदेशभर से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। इसमें कानपुर की नेहा अपनी बेटी मायरा को लेकर पहुंची थीं। उन्होंने सीएम से स्कॉर्ट्स वर्ल्ड स्कूल में एडमिशन की इच्छा जाहिर की।
जनता दर्शन के बाद मायरा ने मीडिया को बताया- योगीजी ने… बाबा ने कहा है एडमिशन हो जाएगा। मैं बड़ी होकर डॉक्टर बनूंगी।सीएम के जनता दर्शन का वीडियो सामने आया है। सीएम जैसे ही गेट से एंट्री करते हैं, कुर्सी पर कानपुर की नेहा और उनकी बेटी मायरा बैठी रहती हैं। सीएम जनता दर्शन में आए सभी लोगों से नमस्ते करते हैं, फिर मां-बेटी के पास जाते हैं। नेहा उन्हें एक कागज पकड़ाती हैं।



