Monday, October 27, 2025
spot_img
HomeऑटोMaruti Suzuki FRONX ने बनाया अनोखा रेकॉर्ड, सबसे जल्द 1 लाख यूनिट...

Maruti Suzuki FRONX ने बनाया अनोखा रेकॉर्ड, सबसे जल्द 1 लाख यूनिट बिकने वाली एसयूवी

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स ने पैसेंजर वीइकल सेगमेंट में एक ऐसा बेंचमार्क स्थापित किया है कि अब तक किसी ने ऐसी ऊंचाई हासिल नहीं की है। जी हां, लॉन्च के महज 10 महीने के अंदर एक लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर फ्रॉन्क्स ने नई लॉन्च यात्री वाहन कैटिगरी में रेकॉर्ड बना दिया है। मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स को 24 अप्रैल 2023 को लॉन्च किया गया था और उस समय इसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 7.46 लाख रुपये रखी गई थी।

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स ने लॉन्च के बाद से ही माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में अपनी मजबूत स्थिति दर्ज कराई। हालांकि, टाटा पंच इस सेगमेंट में हमेशा फ्रॉन्क्स से आगे रही, लेकिन हुंडई एक्सटर कभी भी फ्रॉन्क्स से आगे नहीं बढ़ पाई। फ्रॉन्क्स की सफलता की सबसे बड़ी वजह इसका पावरफुल लुक, स्टाइलिश डिजाइन और लेटेस्ट फीचर्स हैं। फ्रॉन्क्स अपने सेगमेंट में सबसे आकर्षक दिखने के साथ ही फीचर लोडेड भी है। हाई ग्राउंड क्लियरेंस और अडवांस टेक्नॉलजी से लैस मारुति फ्रॉन्क्स की औसतन 10 हजार यूनिट हर महीने बिकी है।

मारुति सुजुकी में मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर एग्जिक्यूटिव ऑफिसर शशांक श्रीवास्तव ने फ्रॉन्क्स की एक लाख यूनिट बिक्री के मौके पर कहा कि कॉम्पैक्ट एसयूवी की बढ़ती डिमांड को देखते हुए हमने रणनीतिक रूप से फ्रॉन्क्स को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया था और फ्रॉन्क्स की इतनी जल्दी एक लाख यूनिट सेल देखकर हमें लग रहा है कि इस एसयूवी से ग्राहक कनेक्ट हुए हैं। फ्रॉन्क्स ने मारुति सुजुकी की एसयूवी सेगमेंट में मार्केट शेयर बढ़ाने में अहम योगदान दिया है। मारुति सुजुकी के अधिकारी लंबे समय से फ्रॉन्क्स को ट्रेंडसेटर बता रहे हैं और इस एसयूवी ने यह साबित भी कर दिखाया है।

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की 9000 यूनिट अब तक एक्सपोर्ट हो चुकी है और इस माइक्रो एसयूवी की लैटिन अमेरिका, मिडिल ईस्ट और साउथ-ईस्ट एशियन मार्केट में अच्छी डिमांड है। डोमेस्टिक मार्केट में फ्रॉन्क्स की कुल बिक्री में ऑटोमैटिक वेरिएंट्स का शेयर 24 फीसदी है। फ्रॉन्क्स के 1.0 लीटर बूस्टरजेट इंजन से लैस वेरिएंट्स की अच्छी डिमांड है।

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के सिग्मा, डेट्ला, डेल्टा प्लस, जीटा और अल्फा ट्रिम में कुल 14 वेरिएंट हैं, जिनकी एक्स शोरूम प्राइस 7.46 लाख रुपये से शुरू होकर 13.13 लाख रुपये तक जाती है। यहां बताना जरूरी है कि मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स पेट्रोल के साथ ही सीएनजी ऑप्शन में भी है और फ्रॉन्क्स सीएनजी की माइलेज बेस्ट इन क्लास है, जो कि 28.51 km/kg तक है। इस एसयूवी में 9 इंच का एचडी स्मार्टप्ले प्रो प्लस इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले, टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन, हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर समेत काफी सारी खूबियां हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular