नई दिल्ली : मौसम वैज्ञानिक से मिली जानकारी के अनुसार कि रविवार से पूरे उत्तर प्रदेश में येलो अलर्ट जारी कर दिया जाएगा. येलो अलर्ट का मतलब है मौसम साफ होना. सोमवार से मौसम पूरे उत्तर प्रदेश का काफी हद तक साफ हो जाएगा.
लखनऊ : दो महीने से लोग कड़ाके की सर्दी का सामना कर रहे हैं. घना कोहरा होने की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है जिससे बस, ट्रेन और फ्लाइट तक लेट चल रही हैं. शीत लहर और बेहद ठंडे दिन का रेड अलर्ट पूरे उत्तर प्रदेश में पहले से जारी है. लोग बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. इसी बीच दो महीने के बाद आखिरकार लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आने की संभावना रही है, जिसके मुताबिक जल्द ही मौसम साफ होने वाला है.
शनिवार से मौसम होगा साफ:मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि शनिवार को उत्तर प्रदेश रेड अलर्ट से बाहर आकर ऑरेंज अलर्ट में चला जाएगा. यानी शनिवार को मौसम हल्का साफ हो जाएगा.



