गणतंत्र दिवस पर अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग पर इस दौरान वाहनों का दबाव होने के कारण कोई एंबुलेंस फायर सर्विस स्कूली वाहन शव वाहन जाम में फंसा है तो ट्रैफिक कंट्रोल रूम के नंबर 9454405155 पर सूचना देनी होगी।
लखनऊ: गणतंत्र दिवस के मद्देनजर शुक्रवार को लखनऊ की यातायात व्यवस्था बदलाव रहेगी। डायवर्जन सुबह छह बजे से परेड सम्पन्न होने तक लागू रहेगा। परेड चारबाग बाल विद्या मंदिर के बाहर से शुरू होकर बर्लिंगटन, विधानसभा हजरतगंज महात्मागांधी मार्ग के रास्ते होते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम से समाप्त होगी।
इधर से जा सकेंगे :- रविंद्रालय तिराहे से लाटूश रोड अथवा बासमंडी के रास्ते
कैसरबाग अथवा चारबाग तिराहे से दाहिने
लोको चौराहे से कुंवर जगदीश, आलमबाग कैंट से लालबत्ती चौराहे के रास्ते
लोको वर्कशाप से फतेहअली, आलमबाग अथवा कैंट के रास्ते
बासमंडी के रास्ते
बासमंडी अथवा कैसरबाग चौराहे के रास्ते
लालबत्ती चौराहा अथवा उदयगंज तिराहे से सदर ओवरब्रिज के रास्ते
कैंट एसएन पेट्रोल पंप, कटाई पुल, बंदरिया बाग, गोल्फ क्लब और गांधी सेतु से संकल्प वाटिका से परिवर्तन चौक के रास्ते
गोल्फ क्लब, 1090 चौराहा, गांधी सेतु के रास्ते
बांसमंडी, चारबाग नत्था होटल तिराहा, आलमबाग या परिवर्तन चौक, हनुमान सेतु के रास्ते, संकपल्प वाटिका के रास्ते।



