Monday, October 27, 2025
spot_img
HomeBlogRailwayNews : अगर नहीं ले पाए हैं ट्रेन का टिकट और पकड़...

RailwayNews : अगर नहीं ले पाए हैं ट्रेन का टिकट और पकड़ ले टीटी तो घबराएं नहीं, नियमों का उठाएं फायदा 

ट्रेन से सफर के दौरान कई बार ऐसी स्थितियों का सामना करना पड़ता है कि ट्रेन छूटने वाली होती है, टिकट काउंटर पर कतारें लंबी होती हैं तो आप टिकट नहीं ले पाते हैं। फिर बिना टिकट ट्रेन में चढ़ने के बाद तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, तो अब घबराने की जरूरत नहीं है भारतीय रेलवे के कुछ खास नियमों को जान लीजिए ताकि आपको रेल सफर के दौरान कोई परेशानी न हो।

अगर आप ट्रेन के जरिए सफर करते है तो ये जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। अब ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहे हैं तो कोई बात नहीं। नए नियमों के तहत भारतीय रेलवे रिजर्वेशन में कई लोगों को छूट देता है। साथ ही कई लोगों को तो भारतीय रेलवे फ्री रेल सफर करने का मौका भी देती है। आइए आपको बताते हैं किस टिकट पर मिल सकती है आपको छूट। 

दरअसल आपने अब तक सुना होगा कि ट्रेन से सफर करने में केवल बुजुर्गों और दिव्यांगों को ही छूट मिलती है, लेकिन अब इस कैटेगरी में बेरोजगार युवा भी शामिल हैं। जी हां, भारतीय रेलवे इन लोगों को भी सस्ते में सफर कराता है। बेरोजगार युवाओं की टिकट पर पचास से सौ फीसदी तक का डिस्काउंट रहता है।आइए आपको बताते हैं कि भारतीय रेलवे में इन लोगों को किस क्लास में सफर के लिए सस्ता टिकट मिलता है। ये है वो सूची जिन्हें रेल सफर में मिलती है छूट।

सांविधिक निकाय (स्टैच्युटोरी बॉडी), म्युनिसिपल कॉरपोरेशन, गवर्मेंट अंडरटेकिंग, यूनिवर्सिटी या पब्लिक सेक्टर बॉडी की नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे बेरोजगार युवाओं को रेलवे की ओर से टिकट में पचास फीसदी छूट दी जाती है। यह छूट सेकंड क्लास और स्लीपर क्लास से सफर के लिए होती है।

केन्द्र या राज्य सरकार की नौकरियों के लिए इंटरव्यू देने जा रहे बेरोजगार युवाओं को स्लीपर क्लास की टिकट में पचास फीसदी और सेकंड क्लास की टिकट में सौ फीसदी की छूट मिलती है।

शनल यूथ प्रोजेक्ट के नेशनल इंटीग्रेशन कैंपों में भाग लेने जा रहे युवाओं के लिए सेकंड और स्लीपर क्लास की टिकट पर पचास फीसदी छूट रहती है।

मानव उत्थान सेवा समिति के नेशनल इंटीग्रेशन कैंपों में भाग लेने जा रहे युवाओं को सेकंड और स्लीपर क्लास की टिकट पर चालीस फीसदी छूट रहती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular