Maha Shivratri Date: हर साल फाल्गुन मास में महाशिवरात्रि मनाई जाती है. कहते हैं शिवरात्रि की पूजा करने पर और इस दिन व्रत रखने पर महादेव हर इच्छा पूर्ण कर देते हैं.
Maha Shivartri 2024: महाशिवरात्रि का व्रत साल के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण व्रतों में गिना जाता है. माना जाता है कि शिवरात्रि के दिन महादेव का पूरे मनोभाव से पूजन किया जाए तो भगवान शिव (Lord Shiva) हर इच्छा पूर्ण करते हैं. इस व्रत को महिलाएं व पुरुष दोनों रखते हैं, वहीं कन्याएं इस व्रत को अच्छे वर की प्राप्ति के लिए रखती हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन ही माता पार्वती और महादेव का विवाह हुआ था. इस चलते हर माह इस दिन मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है और साल में एक बार महाशिवरात्रि मनाई जाती है. जानिए इस साल किस दिन महाशिवरात्रि है और किस तरह भोलेनाथ को प्रसन्न किया जा सकता है.
महाशिवरात्रि का व्रत | Maha Shivratri Vrat पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर महाशिवरात्रि का व्रत रखा जाता है. इस साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 8 मार्च को संध्याकाल 9 बजकर 57 मिनट पर होगी और इस तिथि का अंत 9 मार्च शाम 6 बजकर 17 मिनट पर हो जाएगा. इस चलते 8 मार्च, शुक्रवार के दिन मनाई जाएगी. शिवरात्रि की पूजा का शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurt) चार प्रहर में पड़ रहा है.
महाशिवरात्रि के चार प्रहर के मुहूर्त
रात्रि प्रथम प्रहर पूजा का शुभ मुहूर्त – शाम 06 बजकर 25 मिनट से रात 09 बजकर 28 मिनट तक
रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा का शुभ मुहूर्त – रात 09 बजकर 28 मिनट से 9 मार्च को रात 12 बजकर 31 मिनट तक
रात्रि तृतीय प्रहर पूजा का शुभ मुहूर्त- रात 12 बजकर 31 मिनट से प्रातः 03 बजकर 34 मिनट तक
मासिक शिवरात्रि 2024 लिस्ट
9 जनवरी 2024 दिन मंगलवार – पौष मासिक शिवरात्रि
8 फरवरी 2024 दिन गुरुवार – माघ मासिक शिवरात्रि
8 मार्च 2024 दिन शुक्रवार – महाशिवरात्रि, फाल्गुन शिवरात्रि
7 अप्रैल 2024 दिन रविवार – चैत्र मासिक शिवरात्रि
6 मई 2024 दिन सोमवार – वैशाख मासिक शिवरात्रि
4 जून 2024 दिन मंगलवार – ज्येष्ठ मासिक शिवरात्रि
4 जुलाई 2024 दिन गुरुवार – आषाढ़ मासिक शिवरात्रि
2 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार – सावन मासिक शिवरात्रि
1 सितंबर 2024 दिन रविवार – भाद्रपद मासिक शिवरात्रि
30 सितंबर 2024 दिन सोमवार – अश्विन मासिक शिवरात्रि
30 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार – कार्तिक मासिक शिवरात्रि
29 नवंबर 2024 दिन शुक्रवार – मार्गशीर्ष मासिक शिवरात्रि
मासिक शिवरात्रि का महत्व
हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि का खास महत्व है। यह दिन पूरी तरह से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा के लिए समर्पित है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो लोग श्रद्धा और समर्पण के साथ यह व्रत रखते हैं, भगवान शिव और माता पार्वती उन्हें सभी सांसारिक सुख, धन, समृद्धि आदि प्रदान करती हैं।यह व्रत उन भक्तों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जो मनचाहे विवाह की कामना करते हैं। इस शुभ दिन पर देवी पार्वती को श्रृंगार का सामान और भगवान शिव को वस्त्र चढ़ाने की सलाह दी जाती है।



