समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर गठबंधन तय हो गया है.सपा और कांग्रेस की ओर से आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता में सपा और कांग्रेस की ओर से मौजूद प्रतिनिधियों ने इसकी जानकारी दी है.उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 17 सीटों पर कांग्रेस पार्टी 2024 लोकसभा चुनाव में लड़ेगी जबकि बची 63 सीटों पर समाजवादी पार्टी और सहयोगी दल चुनाव लडेंगे।
यूपी की जिन 17 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी उनमें यूपी की रायबरेली,अमेठी,सहारनपुर,प्रयागराज,फतेहपुर सीकरी,कानपुरनगर,बांसगांव,प्रयागराज,महाराजगंज,वारणसी,अमरोहा,झांसी,बुलन्दशहर,गाजियाबाद,मथुरा,सीतापुर,बाराबंकी और देवरिया लोकसभा क्षेत्र हैं इन सीटों पर कांग्रेस पार्टी के 17 उम्मीदवार बीजेपी को टक्कर देने के लिए चुनावी मैदान में उतरेंगे।जबकि मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए सपा-कांग्रेस गठबंधन के तहत खजुराहो लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा।
प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय ने बताया कि,हम मिलकर इस लोकतंत्र की लड़ाई को लड़ेंगे.कांग्रेस पार्टी पूरे देश को जोड़ने का काम कर रही है जिसके कारण राहुल गांधी इन दिनों देश के अलग-अलग हिस्सों में भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर निकले हैं और यात्रा को अच्छा रिस्पॉंस मिल रहा है।कांग्रेस की ओर से यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय ने विशेष तौर पर इस गठबंधन के लिए प्रियंका गांधी का आभार जताया उन्होंने कहा कि,प्रियंका गांधी के प्रयासों से ये गठबंधन अंजाम तक पहुंचा है।



