Monday, October 27, 2025
spot_img
Homeमनोरंजनएक दूजे के हुए राकुल प्रीत और जैकी भगनानी, दोनों ने...

एक दूजे के हुए राकुल प्रीत और जैकी भगनानी, दोनों ने रीति-रिवाजों से रचाई शादी

Rakul Preet-Jackky Wedding: बॉलीवुड के पावर कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी को शादी के सात बंधन में बंध गए है. दोनों ने अपनी शादी के लिए बीचों के शहर गोवा को चुना था. कपल ने दो रीति-रिवाजों के साथ शादी रचाई है. पहले कपल ने आनंद कारज-रीति रिवाज से फिर सिंधी रीति रिवाज से शादी रचाई है. दोनों ने पूरे रीति रिवाज और रस्मों के साथ शादी की है.

दोनों की शादी के बाद अब फैंस को उनकी तस्वीरों का इंतजार था, तो बता दे कि कपल ने अपनी शादी की तस्वीरें भी शेयर कर दी है. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. फैंस उन्हें बधाई दे रहे है. फैंस के साथ-साथ तमाम दिग्गज सेलेब्स भी उन्हें बधाई दे रहे है. बता दे कि 3 फरवरी से ही कपल की शादी की रस्में शुरू हो गई थी. 3 फरवरी को ही रकुल प्रीत सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शादी से पहले अखंड पाठ से अपनी एक फोटो पोस्ट की थी. इस तस्वीर में वे सिर पर पर्पल कलर का दुपट्टा ओढ़े दिखाई दी थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शादी के बाद रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी सभी मेहमानों के लिए एक पार्टी की मेजबानी करेंगे. करीबी दोस्त और परिवार इस खुशी के मौके का जश्न मनाने में जोड़े के साथ शामिल होंगे. शिल्पा और राज के अलावा, रकुल के करीबी दोस्त और अभिनेता वरुण धवन ने रकुल और जैकी के लिए एक स्पेशल परफॉरमेंस दी थी. संगीत सेरेमनी में वरुण ने ‘कुली नंबर 1’ के गाने ‘हुस्न है सुहाना’ पर डांस किया था.

रकुल और जैकी की पोस्ट पर अब फैंस से लेकर सेलेब्स बधाइयां देते नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने लिखा, बधाई हो। अजय देवगन ने लिखा, बधाई हो। मलाइका अरोड़ा ने लिखा, बधाई हो। इसके अलावा नयनतारा ने लिखा, आप लोगों को बधाई और आप दोनों को ढेर सारा प्यार। इसके अलावा सामंथा रुथ प्रभु, रितेश देशमुख, दीया मिर्जा, विजय वर्मा, अथिया शेट्टी, वरुण धवन, मृणाल ठाकुर ने भी इस कपल को शादी की बधाई दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular