लखनऊ.आर.के मैरिज लॉन के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने शक होने पर उसे बाइक सहित थाने लाकर पूछताछ की गई तो हकीकत सामने आई। वह शातिर चोर निकला। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की दो बाइक बरामद की हैं।
आज मानक नगर पुलिस आर.के.लॉन के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी थाना शुक्ल बाजार जनपद अमेठी के नेवाज गढ़ गांव निवासी राजू उर्फ विनोद साहू बाइक लेकर आ रहा था तभी पुलिस को देख भागने का प्रयास किया. फिर पुलिस को शक होने पर घेरा बंदी कर उसे रुकवाया और सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि 21 फरवरी को पकरी पुल वीवीआईपी रोड के पास से उसने चोरी की थी। और चौरी की मोटर साइकिल सिलिपर ग्राउंड के पास खड़ी करता था। बाइक को बेचने के लिए जा रहा था। बाद में उसकी निशानदेही पर पुलिस ने सिलीपर ग्राउंड पीपल पेड़ के पीछे एक स्थित खण्डहर के पास छिपी एक बाइक बरामद की हैं। पकड़ी गई बाइके, लखनऊ, से चोरी की गई हैं।
थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद बाइकों की एआरटीओ से जानकारी कराई जा रही है। उसके बाद बाइक मालिकों को सूचना दी जाएगी। आरोपी पहले भी चोरी में जेल जा चुका है।



