
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, उज्बेकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को इंडियन कफ सिरप पीने से 68 बच्चों की हुई मौत मामले में 21 लोगों को सजा सुनाई है, जानकारी के अनुसार यह सज़ा 20 साल के कठोर कारावास की सुनाई गई है, बताया जा रहा हैं, इसमें भारतीय बिजनेसमैन राघवेंद्र प्रताप भी शामिल हैं. उनके ऊपर भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और जालसाजी के चर्जेज़ लगे हैं.
क्या था मामला: उआपको बताते चले ज्बेकिस्तान में 2022 और 2023 के बीच कम से कम 86 बच्चों को जहरीला कफ सिरप पिलाया गया था। इससे 68 बच्चों की मौत हो गई थी.



