यूपी: शाहजहांपुर के कलान थाना क्षेत्र के गांव कबरा सलेमपुर निवासी हरेंद्र की 22 वर्षीय पत्नी रीना का शव बृहस्पतिवार रात को कमरे के अंदर रस्सी के सहारे कुंडे से लटका मिला। मायके पक्ष ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है। दिल्ली में सब्जी बेचने वाले हरेंद्र की शादी करीब छह साल पहले कांट थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया आस निवासी रामपाल की बेटी रीना के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुराली दहेज को लेकर संतुष्ट नहीं थे।
बृहस्पतिवार की रात रीना का शव कमरे के अंदर रस्सी के सहारे लटका मिला है। सूचना के बाद रात करीब डेढ़ बजे मृतका का चचेरा भाई धर्मेंद्र गांव पहुंचा। उसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि करीब दो माह पहले छोटी बहन रामगुनी की शादी की थी। तब से हरेंद्र व उसके परिजन काफी नाराज थे। वह रामगुनी के बराबर ही दहेज देने की मांग कर रहे थे। रामपाल ने उसे दहेज का अन्य सामान भी देने का वादा किया था। मृतका अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़ गई है।
बेटी ने किया फोन, कहा- हमें यहां से ले जाओ
रामपाल के पास सुबह करीब आठ बजे रीना ने कॉल की थी। उसने विदा कराने की बात कही थी। रामपाल ने आश्वासन दिया था कि वह शुक्रवार को आएंगे। बेटी की मौत से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।



