भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने शुक्रवार को अयोध्या में हनुमानगढ़ी के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि मथुरा-काशी के लिए आंदोलन की जरूरत नहीं है।उन्होंने कहा कि अयोध्या में खुदाई के बाद प्रमाण मिले थे पर मथुरा-काशी में तो पहले से ही प्रमाण मौजूद हैं इसलिए जैसे अयोध्या में हुआ वैसे ही मथुरा और काशी में भी हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन वो हनुमानगढ़ी के दर्शन नहीं कर पाई थीं इसलिए आज यहां पर आई हैं।



