गोंडा,यूपी। वजीरगंज थानाक्षेत्र के अयोध्या-गोंडा मार्ग पर अचलपुर के पास शुक्रवार भोर 3:40 पर रोडवेज बस चालक के बस पर नियंत्रण खो देने से ट्रक के पीछे टकरा गई, जिससे बस चालक समेत 5 सवार घायल हो गए। जिनका इलाज जिले के मेडिकल कालेज में हो रहा है। बस चालक की इलाज के दौरान मौत हो गयी।
अयोध्या से गोंडा जा रही गोंडा डिपो की बस थाना क्षेत्र के अचलपुर के पास अचानक अनियंत्रित होकर ट्रक की पीछे भिड़ गयी, जिससे बस चालक कमल कुमार (35) पुत्र जगतपाल निवासी खोरहंसा थाना कोतवाली देहात गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।
वहीं बस यात्री ओंकार पुत्र घिराऊ, बलवंत पुत्र समयदीन, राधेश्याम पुत्र आशाराम निवासी टेपरा चौबे थाना खैरीघाट जनपद बहराइच व शत्रुघ्न पुत्र रामचंद्र निवासी नारायणपुर माझा करनैलगंज घायल हो गए। सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष अभय सिंह सहयोगियों संग घायलों को अपने वाहन से सीएचसी लाये जहां से प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कालेज रिफर कर दिया।



