कांग्रेस द्वारा एक वीडियो में नितिन गडकरी के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किए जाने के आरोप पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ओर से क़ानूनी नोटिस भेजे जाने पर घमासान मचा हैं, इसी के जवाब में कांग्रेस ने कहा कि उसने कुछ ग़लत नहीं किया हैं. आपको जानकारी के लिए बताते चले कि कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें लिखा था कि, “मोदी सरकार के मंत्री नितिन गडकरी का कहना है- आज किसान को फसल का दाम नहीं मिल रहा है.” इसी के जवाब में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ओर से क़ानूनी नोटिस भेज दिया गया हैं.
क्या कहा जयराम रमेश ने: लीगल नोटिस के जवाब में वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा, “उस क़ानूनी नोटिस को मैंने भी पढ़ा है, उसका हम सही जवाब देंगे. हमने कोई ग़लती नहीं की है. उन्हीं के बयान, उन्हीं का वक्तव्य, उन्हीं के शब्दों का इस्तेमाल किया है. क्यों परेशान हैं मैं समझ नहीं सकता.” आगे कहते हैं जयराम रमेश “हमने किसी के शब्दों का गलत इस्तेमाल नहीं किया. जो उन्होंने कहा है, उन्हीं बयानों का हमने इस्तेमाल किया है. अब वो परेशान हैं और लीगल नोटिस भेज दिया है हमें.”



