केंद्रीय कैबिनेट ने इंडिया एआइ मिशन की शुरुआत की है, 10,372 करोड़ रूपए के साथ अगले पांच सालो में कृत्रिम मेधा को बढ़ावा देना है, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है इस राशि का इस्तेमाल कंप्यूटिंग ढाचे को बनाने में किया जायेगा, गोयल ने कहा की स्टार्टअप, शिक्षा जगत, शोधकर्ताओ और उद्योग को भारत एआइ मिशन के तहत सुपरकंप्यूटिंग बुनियादी ढाचे की तरफ पहुंच प्रदान की जायेगी, आपको बताते चले मिशन के तहत राष्ट्रीय डेटा प्रबंधन अधिकारी जो राष्ट्रीय डेटा आदि में सुधार जैसे काम करेगा.



