कानपुर: कानपुर में मंगलवार को एक वीडियो ने सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो बाकरगंज चौराहे का बताया जा रहा है बाकरगंज चौराहे पर एक बुजुर्ग ने यातायात अव्यवस्थाओं के बारे में पूछना भारी पड़ गया। मामले में टीएसआई (TSI) ने बुजुर्ग को थाने में ले जानें की बात कह डाली।
दरअसर आपको बताते है कि मामला क्या है?
कानपुर में बाकरगंज चौराहे पर यू टर्न ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है। ट्रैफिक के कई टीएसआई (TSI) टेंपो और ऑटो वालों को समझ रहे हैं और गाड़ियों में नया नंबर डाला जा रहा है। घंटाघर से आने वाली गाड़ियों को चौराहे पर रोका जा रहा है। वहीं, यशोदा नगर की तरफ से आने वाले ऑटो और रिक्शा को भी रोक जा रहा है।
इसी दौरान चौराहे पर मौजूद टीएसआई अखिलेश कुमार से बुजुर्ग सवारी ने व्यवस्था के बारे में पूछा, तो टीएसआई (TSI) ने बुजर्ग सवारी को थाने ले जानें की धमकी दे डाली। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें टीएसआई (TSI) बुजुर्ग को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग ने यातायात अव्यवस्थाओं के बारे में पूछा था।



