Monday, October 27, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशLucknow Traffic Diversion: सावधान! 13 मार्च को रहेगा लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन,...

Lucknow Traffic Diversion: सावधान! 13 मार्च को रहेगा लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन, देखें लिस्ट

Lucknow Traffic Diversion: राजधानी अगर आप राजधानी में रहते हैं और बुधवार को कहीं बाहर निकलने की योजना बना रहे हैं, तो सावधान हो जाएं। क्योंकि 13 मार्च को आलमबाग क्षेत्र के अन्तर्गत टीएन बाजपेयी चौराहा पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यक्रम के चलते 13 मार्च को यातायात परिवर्तित रहेगा। डायवर्जन दोपहर 12.00 बजे से पांच बजे तक यह व्यवस्था रहेगा। ऐसे में आप आलमबाग की ओर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो अवश्य ध्यान दें, नहीं तो जाम में फस सकते हैं और चालानी कार्रवाई भी हो सकती है।

इन रूटों पर रहेगा यातायात डायवर्जन

1.कानपुर रोड से चारबाग व कैसरबाग बस अड्डा की ओर जाने वाली रोडवेज/सिटी बसें सीधे आलमबाग नहीं जा सकेंगे। यह यातायात चौराहा से दाहिने बंगला बाजार से बांये जेल हाउस चौराहा से दाहिने जादू नाथ चौराहा से सीधी लोको चौराहा होते हुए चारबाग स्टेशन के सामने से चारबाग बस अड्डा जा सकेगी तथा कैसरबाग बस अड्डा के लिए रेलवे स्टेडियम के सामने से यू-टर्न लेकर जा सकेगी।

2.चारबाग व कैसरबाग बस अड्डा से कानपुर की तरफ जाने वाली रोडवेज/सिटी बसें सीधे मवैया नहीं जा सकेंगे। यह यातायात केकेसी ट्रांसपोर्ट लोको चौराहा से जादूनाथ चौराहा से सीधे जेल हाऊस चौराहा से बांये बंगला बाजार चौराहा से दाहिने होते हुये अवध चौराहा होते हुए गंतव्य को जा सकेगें।

3.आलमबाग बस अड्डा से समस्त बसें अवध चौराहा होते हुए आवागमन कर सकेगी।

4.उक्त कार्यक्रम के दौरान आलमबाग टेढ़ी पुलिया से मवैया के मध्य सामान्य यातायात का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। यह सामान्य यातायात आलमबाग टेढ़ी पुलिया से फतेहअली चौराहा, जादूनाथ चौराहा, लोको चौराहा से के0के0सी0 चौराहा होते हुये अपनें गंतव्य को जा सकेगा। तथा मवैया से आलमबाग की तरफ जाने वाला सामान्य यातायात मवैया से दाहिने एवरेडी तिराहा से बांये आरडीएसओ पुल से अवध चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular