Tuesday, October 28, 2025
spot_img
Homeअन्तर्राष्ट्रीयभारत और अमेरिका के बीच होगा त्रि-सेवा अभ्यास यह 18 से 31...

भारत और अमेरिका के बीच होगा त्रि-सेवा अभ्यास यह 18 से 31 मार्च तक रहेगा जारी

BHARAT AND USA: भारत और अमेरिकी सुरक्षा बलों के बीच चालू होगा त्रि-सेवा अभ्यास यह अभ्यास दिनांक : 18 से 31 मार्च तक द्विपक्षीय त्रि-सेवा मानवीय सहायता एवं आपदा राहत सैन्‍य अभ्यास ‘टाइगर ट्रायम्फ 24′ का आयोजन पूर्वी समुद्र तट पर किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को पता चला कि ‘टाइगर ट्रायम्फ 24′ सैन्‍य अभ्‍यास का ‘हार्बर चरण’ पूरा होने पर भाग लेने वाले सैन्‍यकर्मी जहाज समुद्री चरण के लिए रवाना होंगे.

क्या कहा रक्षा मंत्रालय ने : रक्षा मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के माध्यम से पता चला कि, ”भारत और अमेरिका के बीच स्थापित भागीदारी के अनुरूप, एक द्विपक्षीय त्रि-सेवा मानवीय सहायता एवं आपदा राहत (एचएडीआर) सैन्‍य अभ्यास ‘टाइगर ट्रायम्फ 24′ 18 से 31 मार्च तक पूर्वी समुद्र तट पर निर्धारित है.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular