भारत ने एक बार फिर UNSC में बदलाव का मुद्दा जोर शोर से उठाया हैं, UN में भारत की परमानेंट प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा ग्लोबल साउथ के देश बिना सीट, बिना अधिकार और बिना आवाज के UNSC में आते हैं, और चले जाते हैं. हम इसे स्वीकार नहीं कर सकते, UNSC के ज्यादातर स्थायी सदस्य खुद भी यह मानते हैं कि परिषद में और सदस्यों को शामिल करके ही इसे 21वीं के लायक बनाया जा सकता है. हमें यह समझने की जरूरत है कि अभी जो देश UNSC के स्थायी सदस्य हैं उनका चुनाव 20वीं सदी की राजनीति के आधार पर हुआ था. लेकिन अब समय बदल गया है.
रुचिरा ने UFC पर उठाये सवाल : अब परिषद में स्थायी सदस्यों के कॉन्सेप्ट को नया लॉजिक देने के लिए इसमें बदलाव करना होगा. स्थायी सदस्यों की सूची में नए देशों का नाम जोड़कर ही काउंसिल को कारगर बनाया जा सकता है. इसके अलावा भारत ने UNSC में सुधार के लिए पेश किए गए यूनाइटिंग फॉर कनसेंसस (UFC) मॉडल पर सवाल उठाए.



