कहते हैं ना कोई भी त्यौहार आता हैं तो खुशियाँ ले कर आता हैं, फिर चाहे वह खुशियाँ बड़ो, बुज़ुर्गो व बच्चों की ही क्यों न हो, ऐसे ही कुछ होली से पहले माहौल देखने को मिला आपको बताते चले 23 मार्च की शाम को लखनऊ रंगों की रंग बिरंगी शाम के साथ सजा हुआ दिखाई दिया, रोड के किनारे तरह तरह की पिचकारी देखने को मिली व रंग बिरंगे कलर्स ने शाम को और रंगीन कर दिया.
चौक में रौनक : होली के त्यौहार से पहले लखनऊ का मशहूर चौक चौराहे के किनारे तरह- तरह की पिचकारी व कलर्स देखने को मिले, जिसको लेने के लिए बच्चो में एक अलग तरह का उत्साह दिखा.



