CRIME: कानपुर के पनकी के कछुआ तालाब के पास एक क्राइम की बड़ी घटना हुई, युवक ने मंगलवार सुबह अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया, और बिना किसी को कुछ बताये कमरे में ताला लगाकर अपने पैतृक गांव यानी रायबरेली भाग गया.
बुधवार को मकान मालिक को दी जानकारी : हत्या कर रायबरेली जाने के बाद बुधवार को उसने मकान मालिक को पत्नी के ही मोबाइल फोन से घटना की जानकारी दी, तो आसपास के क्षेत्रों में सनसनी मच गगयी, जानकारी के लिए बताते चले दोनों ने दो महीने पहले ही प्रेम विवाह किया था.



