Monday, October 27, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशप्राची निगम बनी यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की टॉपर, 600 में से...

प्राची निगम बनी यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की टॉपर, 600 में से 591 अंक हासिल किए

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने वर्ष 2024 का परिणाम शनिवार दोपहर 12 बजे के बाद घोषित कर दिया। हाईस्कूल – इंटरमीडिएट का परिणाम केवल 20 दिन में घोषित किया गया। यूपी बोर्ड का नया रिकार्ड है। उत्तरप्रदेश के सीतापुर में हाईस्कूल में प्राची निगम और इंटरमीडिएट में भी सीतापुर के ही शुभम वर्मा ने प्रदेश में टाप किया है प्राची निगम ,शुभम वर्मा दोनों एक ही विद्यालय सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज महमूदाबाद के विद्यार्थी हैं। प्राची को 600 में से 591 यानी 98.50 प्रतिशत अंक मिले हैं, जबकि शुभम को 500 में 489 यानी 97.80 प्रतिशत अंक मिले हैं। दूसरे स्थान पर हाईस्कूल में फतेहपुर के एसएसआइसी मुस्तफापुर हुसेनगंज की छात्रा दीपिका सोनकर हैं, जबकि इंटर में छह परीक्षार्थी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।

हाईस्कूल में तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से चार तथा इंटरमीडिएट में पांच परीक्षार्थी हैं। प्रदेश की टाप टेन सूची में हाईस्कूल में 159 एवं इंटरमीडिएट में 408 परीक्षार्थियों ने स्थान बनाया है। हाईस्कूल में 89.55 प्रतिशत सफल हुए हैं, जिसमें 86.05 प्रतिशत बालक व 93.40 प्रतिशत बालिकाएं हैं। इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण हुए 82.60 प्रतिशत परीक्षार्थियों में 77.78 प्रतिशत बालक एवं 88.42 प्रतिशत बालिकाएं हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular