Monday, October 27, 2025
spot_img
HomeअपराधGonda News: 7 वीं क्लास छात्र का गला रेतकर हत्या,

Gonda News: 7 वीं क्लास छात्र का गला रेतकर हत्या,

Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में तिलक समारोह में शामिल होने के लिए शनिवार की देर रात घर से निकली एक छात्र की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई. हत्यारे ने छात्र के चेहरे व पेट पर कई ताबड़तोड़ हमले के साथ दोनों हाथ भी रेत डाले. रविवार की सुबह घर से 100 मीटर की दूरी पर ही गेहूं के खेत के पास उसका शव पड़ा मिला. हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे.और डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक की टीमें भी तफ्तीश में लगी हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इटियाथोक थाना क्षेत्र का मामला

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में इटियाथोक थाना क्षेत्र के भुड़कुड़ा दलपतपुर खटिकनपुरवा निवासी सुरेंद्र ने बताया कि उसका सबसे छोटा भाई मनीष कुमार यादव (15) गोपालबाग स्थित गुरुकुल विद्यापीठ में कक्षा सात का छात्र था. गांव में दो लोगों के यहां तिलक समारोह था. वह रात में सबके साथ खाना परोसने में सहयोग कर रहा था, उसके बाद घर लौट आया था. लगभग साढ़े दस बजे मां से लघुशंका जाने की बात कहते हुए घर से निकल गया.

उसके बाद वह वापस ही नहीं लौटा. घरवालों ने समझा कि वह गांव में कार्यक्रम में ही होगा. रविवार की सुबह जब उसका चचेरा भाई रामबाबू गांव की तरफ निकला तो उसने गेहूं के खेत में किशोर का शव पड़ा देखा. शव देखते ही रामबाबू शोर मचाता हुआ घर की तरफ भागा. शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए. मनीष की हत्या की सूचना मिलने पर पूरे परिवार में कोहराम मच गया

हाथ लगे अहम सुराग, जल्द होगा खुलासा

उधर इटियाथोक थाना क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि भुड़कुड़ा दलपतपुर खटिकन पुरवा में छात्र की हत्या में पुलिस को अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं. इटियाथोक थाने की पुलिस टीमें हत्यारोपी की तलाश कर रही हैं. जल्द हत्या का खुलासा किया जाएगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular