Monday, October 27, 2025
spot_img
Homeअपराधलखनऊ : थाना बिजनौर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर अन्तर्जनपदीय...

लखनऊ : थाना बिजनौर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर अन्तर्जनपदीय शातिर चेन स्नैचर अभियुक्त गिरफ्तार

क्राइम टीम पुलिस उपायुक्त दक्षिणी व थाना बिजनौर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर अन्तर्जनपदीय शातिर चेन स्नैचर अभियुक्त गिरफ्तार, लूटी गयी 02 अदद चेन पीली धातु, 4500/ रूपये नगद व घटना में प्रयुक्त चोरी की 01 अदद अदद मोटरसाइकिल बरामद किया थाना बिजनौर, क्राइम टीम पुलिस उपायुक्त दक्षिणी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा जनपद लखनऊ के थाना बिजनौर तथा गोमतीनगर विस्तार जनपद बरेली में मार्निंग वॉक करने वाली महिलाओं से चेन स्नैचिंग करने वाले 02 शातिर अन्तर्जनपदीय शातिर अभियुक्त

1. विशाल पटेल पुत्र सूरजपाल, निवासी बैसपुर गुलड़िया, थाना इज्जतनगर, जनपद बरेली हाल पता खजुरिया घाट, निकट बनिका गैस एजेन्सी, थाना इज्जतनगर बरेली उम्र लगभग 22 वर्ष, 2. 2. अरूण यादव पुत्र पप्पू यादव, निवासी खजुरिया घाट, मयूर विहार कालोनी, थाना इज्जतनगर जनपद बरेली उम्र लगभग 20 वर्ष को गिरफ्तार कर कब्जे से लूटी गयी, 02 अदद चेन पीली धातु, 4500/ रूपये नगद, 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद कर अंतर्गत धारा- 392/411 भादवि से अवगत कराते हुए मा० न्यायालय रवाना किया गया।

अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।पुलिस टीमों द्वारा सीसीटीवी कैमरों की सहायता से अभियुक्तों को ट्रैक किया गया तो ये लोग शहीद पथ से चलकर रायबरेली की ओर जाते हुए दिखाई दिये। पुलिस टीमों द्वारा लगभग 350 सीसीटीवी कैमरों एवं इलैक्ट्रनिक सर्विलांस की सहायता से अभियुक्तों को ट्रैक कर गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-

01. निरी0 अरविन्द कुमार राणा, प्रभारी निरीक्षक थाना बिजनौर

02. उ0नि0 अमरनाथ चौरसिया, थाना बिजनौर

03. 30नि0 श्री अर्जुन सिंह, थाना बिजनौर

04. उ0नि0 श्री आशीष कुमार राजपूत, थाना बिजनौर

05. उ0नि0 श्री विपिन कुमार, थाना बिजनौर

06. उ0नि0यू०टी० श्री रविन्द्र कुमार, थाना बिजनौर

07. हे0का0 अरूण सिंह थाना बिजनौर

08. हे0का0 पन्नेलाल, थाना बिजनौर

09 मु०आ० मंजीत सिंह (प्रभारी क्राइम टीम)

10 मु०आ० बद्री विशाल तिवारी क्राइम टीम जोन दक्षिणी लखनऊ

11. आरक्षी सुनील कुमार क्राइम टीम जोन दक्षिणी लखनऊ

बरामद की गयी वस्तु :

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular