Monday, October 27, 2025
spot_img
Homeअपराधलखनऊ थाना नगराम पुलिस टीम द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण...

लखनऊ थाना नगराम पुलिस टीम द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए 04 शातिर हत्यारोपी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ थाना नगराम पुलिस टीम द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए 04 शातिर हत्यारोपी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार (एक अदद कुल्हाडी व एक अदद लाठी) बरामद.

दिनांक- 25/04/2024 श्री एस.बी. शिरडकर श्रीमान पुलिस आयुक्त लखनऊ महोदय व श्री तेज स्वरुप सिंह श्रीमान पुलिस उपायुक्त दक्षिणी महोदय के कुशल निर्देशन में व श्री शशांक सिंह श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी महोदय व श्री राधारमण सिंह श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में कुल्हाडी व लाठी से वार कर हत्या करने वाले 04 हत्यारों को थाना नगराम पुलिस द्वारा आज दिनांक 25.04.2024 को गिरफ्तार किया गया।घटना का संक्षिप्त विवरण-दिनांक 23.04.2024 को ग्राम पाल खेड़ा मजरे पतौना थाला नगराम पुलिस जनपद, लखनऊ नगराम जनपद लखनऊ में अपने खेत से भिन्डी तोडकर साइकिल से घर वापस लौट रहे सोहनलाल उर्फ नन्हकऊ पुत्र चन्द्रिका प्रसाद निवासी ग्राम पाल खेड़ा थाना नगराम जनपद लखनऊ उम्र करीब 50 वर्ष को पुरानी रंजिस को लेकर मृतक सोहनलाल के भतीजे धनीराम, हरीराम, मनीराम पुत्रगण स्व० राम कुमार रावत एवं रिस्तेदार बबलू रावत पुत्र स्व० हौसला प्रसाद निवासी ग्राम शेखन खेड़ा मजरे उतरांवा थाना निगोहा जनपद लखनऊ द्वारा कुल्हाडी व लाठी से प्रहार कर हत्या कर दिये थे।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

01. थानाध्यक्ष श्री विवेक कुमार चौधरी थाना नगराम

02.श्री चन्द्रभानु वर्मा थाना नगराम

03.श्री राजकपूर यादव थाना नगराम

04. प्रशिक्षु उ0नि0 श्री दीपक कुमार पाल थाना नगराम

05. हे0का0 राकेश मिश्रा थाना नगराम

06. का0 नीलेश कुमार थाना नगराम

07. का0 सुमित थापा थाना नगराम

08. का0 अमित कुमार थाना नगराम

बरामद की गयी वस्तु :

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular