हालही में ईरान और इस्त्राइल के तनाव के बीच, ईरान की तरफ से पकड़े गए पुर्तगाली झंडे के साथ जहाज पर मौजूद 16 भारतीय समेत चालक दल को जल्द रिहा कर दिया जाएगा.
ईरान के विदेश मंत्री और पुर्तगाली समकक्ष के बीच हुई बात : जानकारी के लिए बता दे शनिवार को ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-बदोल्लाहियन ने अपने पुर्तगाली समकक्ष पाउलो रंगेल से फोन पर बातचीत में भारतीय समेत चालक दल को जल्द रिहा करने का भरोसा दिया हैं.
ईरान द्वारा जब्त किये गए जहाज में 25 सदस्यीय चालक दल थे, जिसमे से 17 भारतीय शामिल थे. बताते चले इसमें से एक भारतीय महिला को मुक्त कर दिया गया था.Post navigation



