Monday, October 27, 2025
spot_img
Homeउन्नावUnnao: पूर्व CM अखिलेश यादव ने जनसभा में BJP को घेरा,बोले-  बीजेपी...

Unnao: पूर्व CM अखिलेश यादव ने जनसभा में BJP को घेरा,बोले-  बीजेपी सरकार ने किसानों से झूठे वादे किए

उन्नाव : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष,पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व उन्नाव लोकसभा सीट से प्रत्याशी अनू टंडन मंगलवार को उन्नाव पहुंचे। जनसभा में सैकड़ों लोगों की भीड़ उनको सुनने के लिए पहुंची है। अखिलेश यादव की जनसभा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है। साथ ही उन्नाव रोड पर भी यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

उन्होंने कहा कि हम लोगों ने बहुत काम किया है, किसानों सालों साल धरने पर बैठा रहा, हजारों किसान आंदोलन में शहीद हो गए. बीजेपी (BJP) की होर्डिंग से एक इंजन गायब है, बीजेपी सरकार ने किसानों से झूठे वादे किए, आजतक किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई.। ये सरकार किसानों को MSP नहीं दे रही, इस सरकार ने किसानों को धोखा दिया, इस सरकार में सबसे ज्यादा पेपर लीक हुए, ‘बीजेपी ने बड़े बड़े उद्योपतियों का कर्ज माफ किया’, किसान सालों साल धरने पर बैठा रहा, हजारों किसान आंदोलन में शहीद हो गए, ये सरकार नौजवानों को रोजगार नहीं दे पा रही.

इनके पास जवाब नौकरी का नहीं है, जितनी भी परीक्षाएं हुई उनके पेपर लीक हो गए, ये सरकार कैसी है जो अपना लिकेज नहीं रोक पा रहे हैं “ये बीजेपी की घबराहट है और न केवल कन्नौज की जनता, करोड़ों करोड़ मतदाता इस बार चुनाव में इनको अच्छी तरह धो देंगे। कन्नौज की जनता तो इन्हें रिकार्ड मतों से धोएगी।”

“पहले चरण से ही हम INDIA गठबंधन के लिए समर्थन मांग रहे हैं औऱ पहले चरण से ही जनता ने बीजेपी का सफाया करने का मन बना लिया है।”

“ये लोग महंगाई और बेरोजगारी बढ़ा रहे हैं, हमारे भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। ये लोग संविधान को बदलना चाहते हैं, जो लोग संविधान बदलने निकले हैं ये जनता उनको बदल देगी।”

अभी तक कोई भी युवाओं को नौकरी नहीं मिली। क्या वे युवा और उनके परिवार के लोग भाजपा को वोट देंगे। इसके बाद उन्होंने यहां पर आए हुए किसानों से पूछा की क्या भाजपा सरकार में आपकी आय दुगनी हुई, जिस पर लोगों ने न कहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular