लखनऊ। राजधानी के थाना सहादतगंज पुलिस ने डीसीपी पश्चिमी जोन के निर्देशन में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार करते हुए घटना में चोरी हुए कीमती जेवरात और नगदी को बरामद कर लिया है। गिरफ्तार युवकों को जेल भेज दिया।
डीसीपी पश्चिमी जोन डॉ दुर्गेश कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया की बीती 25 अप्रैल को पीड़ित मो सैफ समदी पुत्र स्व. इरफान समदी मन्सूरनगर थाना सआदतगंज का निवासी है। उन्होंने पुलिस को बताया की उनकी मां को नशीला पदार्थ खिलाकर षडयन्त्र के तहत घर से रुपए व जेवरात चोरी कर लिया गया। पीड़ित की शिकायत पर मो. सोहेल पुत्र मो.शरीफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जिनकी गिरफ्तारी के लिए थाना हाजा से पुलिस टीम गठित की गयी।
जांच में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर कि सूचना पर मो.सुहैल पुत्र मो. शरीफ निवासी अनवरपुर थाना अटरिया जनपद सीतापुर , मो. शरीफ पुत्र स्व सरफुद्दीन निवासी अनवरपुर थाना अटरिया जनपद सीतापुर, मो. शकील पुत्र मो. खलील निवासी अनवरपुर थाना अटरिया सीतापुर को खिन्नी तिराहा कैम्पवेल रोड पर मौजूद पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों ने पूछताछ में बताया कि आरोपी मो. सुहैल पुत्र मो शरीफ निवासी अनवरपुर थाना अटरिया सीतापुर, पीड़ित मो.सैफ समदी के घर पर उनकी मां की देखभाल करता था और दवा से लेकर भोजन देता रहता था तथा मो. सैफ समदी और मां जो बीमार रहती थी उनको डायजापाम की गोली अपने पिता व उनके दोस्त शकील के कहने पर खिला देता था।
यह डायजाफाम की गोली उसे उसके पिता शरीफ व उनके दोस्त शकील ही देते थे। जिससे वो गहरीनींद में आ जाती थी। जिसका लाभ लेकर अभियुक्त मो सुहैल उनकी अलमारी से अलग अलग दिन थोडा थोडा करके जेवरात व नगदी चोरी से निकलता था। जिससे किसी को शंका न हो और चुराये हुए जेवरात अपने पिता शरीफ व उनके दोस्त शकील को दे देता था। जिससे कि इन लोगों पर किसी को कोई सन्देह न हो। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवकों ने कहा की कुछ पैसे हम लोगों ने अपने खाने पीने पर खर्च किये है। गिरफ्तार युवको के पास तीन हार सेट, एक जोड़ी कंगन, चार गले की चेन, पांच अंगूठी, दो जोड़ी चूड़ी व एक मांग टीका एवं कुल 49,260- रुपये नकद बरामद हुए हैं।



