उत्तर प्रदेश में अब रात का पारा भी चढने लगा हैं, कई ज़िलों में रात में भी पारा चढ़ने के कारण भीषण गर्मी देखने को मिल रही हैं.राजधानी लखनऊ की बात करें तो शुक्रवार को लखनऊ की रात में 24 वर्ष का रिकार्ड तोड़ते हुए, यहां तापमान में वृद्धि के साथ पारा 31.3 डिग्री पहुंच गया, रिकॉर्ड के मुताबिक रात में इतनी गर्मी 24 वर्ष पहले पड़ी थी.
लखनऊ में रात का पारा चढने से कई वर्षो का टूटा रिकॉर्ड
RELATED ARTICLES



